Tuesday, 12 July 2016

जॉन स्लोत

जॉन स्लोट
( 10 जीबी की मूवी को 8 केबी में बदलने की डिवाइस का रहस्य)
-    1990 की शुरुआत में डच वैज्ञानिक जॉन स्लोट ने एक डाटा कंप्रेशन सिस्टम बनाने का दावा किया था।
-    उनके मुताबिक ये डिवाइस 10 जीबी की मूवी को 8 केबी में बदल सकती है।
- इससे मूवी की क्वालिटी में कोई असर नहीं पड़ता।
-    इस तकनीक से डाटा ट्रांसफर की दुनिया में तहलका मच सकता था।
-    इस सिस्टम को खरीदने के लिए टेक कंपनी फिलिप्स ने स्लोट के साथ करार करने का फैसला किया।
-    डील साइन करने के एक दिन पहले स्लोट की मौत हो गई।
-    मौत के बावजूद फिलिप्स ने इस स्लोट डिजिटल कोडिंग सिस्टम को खऱीदने का फैसला किया।
-    सिस्टम खरीदने के बाद कंपनी के बोर्ड मेंबर को पता चला कि इस सिस्टम से जुड़ी एक फ्लापी डिस्क गायब है।
- सालों की खोज के बाद भी इस डिस्क का पता नहीं चला और ये सिस्टम काम नहीं कर सका।

No comments:

Post a Comment