Tuesday, 12 July 2016

निकोला टेस्ला

निकोला टेस्ला
( बिना तार के बिजली भेजने का फार्मूला)
-    निकोला टेस्ला अपने समय के काफी मशहूर वैज्ञानिक थे
-    टेस्ला ने अल्टरनेटिंग करंट का अविष्कार किया था तो आज-कल आम जीवन का हिस्सा है।
-    रेडियो ट्रांसमीटर और फ्लोरोसेंट लैंप का अविष्कार भी टेस्ला ने किया था।
-    19 वीं शताब्दी की शुरुआत में टेस्ला अमेरिका के महानतम इलेक्ट्रिकल इंजीनियर माने जाते थे
-    निवेशक जेपी मॉर्गन की फंडिंग से टेस्ला ने बिना तारों के बिजली को भेजने से जुड़े प्रयोग शुरू किए।
-    अमेरिका में आई आर्थिक मंदी से ये प्रोजेक्ट बीच समय में ही रोकना पड़ गया।
-    1943 में अपनी मौत के वक्त टेस्ला काफी हद तक बिजली को वायुमंडल की मदद से कहीं भी भेजने के काफी करीब पहुंच गए थे।
हालांकि उनकी मौत के बाद ये प्रोजेक्ट ठप हो गया।
-    टेस्ला अपने नोट्स में पूरी जानकारी नहीं देते थे, वो अपनी याददाश्त पर भरोसा करते थे। ऐसे उनकी मौत के बाद साइंटिस्ट उनके एक्सपेरीमेंट्स को दोहरा नहीं सके। वायरलैस इलेक्ट्रिसिटी को लेकर उनके प्रयोग किस स्तर तक पहुंच गए थे ये राज आज तक बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment