Tuesday, 12 July 2016

एडवर्ड लीडस्कलनिन

दुनिया भर के साइंटिस्ट, कारोबारी, रिसर्चर हमेशा किसी असंभव की तलाश में लगे रहते हैं। कई बार वो ऐसा कुछ हासिल भी कर लेते हैं। हालांकि असंभव को संभव बनाने के बाद भी कई साइंटिस्ट और कलाकारों ने अपनी खोज को राज ही रखा। उनकी मौत के बाद ये राज हमेशा के लिए खो गए ।

आपको बता रहा है कुछ ऐसे लोगों के बारे में जो अपने साथ ऐसे राज लेकर चले गए, जिससे आने वाले समय में दुनिया बदल सकती थी।
एडवर्ड लीडस्कलनिन
( अकेले खड़ा किया किला, नहीं बताया कैसे)
-    भारत के रॉक गार्डन से सालों पहले अमेरिका में एडवर्ड ने कोरल कैसल बनाया था।
-    5 फुट कद के एडवर्ड ने अकेले ही कई टन भारी पत्थरों को लेकर ये कैसल बनाया।
- पूछे जाने पर उसने ऐसी डिवाइस के बारे में बताया जो घर्षण खत्म कर देती है। हालांकि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।
- उनकी प्रॉपर्टी में चोरी छिपे पहुंचे  कुछ टीनएजर ने बयान दिया था कि वो पत्थरों को ऐसे ले जाता है जैसे वो हवा से भरे गुब्बारे हों।
-    एडवर्ड सालों से मैग्नेट पर रिसर्च करता रहा था इस बारे में उसने कई रिसर्च पेपर भी निकाले थे।
-    कई एक्सपर्ट मानते हैं कि उसने मैग्नेट्स को इस्तेमाल करने की नया तरीका खोज लिया था।
-    आज मैग्नेट के इस्तेमाल से भारी चीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सफलता मिल चुकी है। वहीं मैग्नेट ट्रैक पर ट्रेन सफलता पूर्वक चल रहीं हैं।
- आज भी बड़ी संख्या में लोग इस कैसल को देखने पहुंचते हैं ।
- यह कैसल 1984 में अमेरिका की नैशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेस में दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment