Tuesday, 12 July 2016

जान बैस्लार

जॉन बैस्लर
( बिना ईंधन के चलने वाली मशीन)
-    सन 1712 में जर्मन के एक कारोबारी ने ऐसी मशीन बनाने का दावा किया जो बिना किसी मदद के लगातार चलती रहती थी।
-    1717 में जॉन के प्रयोग में करीब 7 फीट ऊंची ये व्हील लगातार 54 दिन तक चलती रही।
-    प्रयोग देखने वालो में कई मशहूर वैज्ञानिक, फिलॉस्फर और मैथमैटिशियन मौजूद थे।
-    प्रयोग के बाद बैस्लर ने अपना रहस्य उजागर करने के लिए 20 हजार पौंड की मांग की।
-    रूस के जार ने उनकी शर्त मान ली और अधिकारियों को बैस्लर के पास भेज दिया।
-    हालांकि किसी अनजान डर की वजह से बैस्लर ने अपनी मशीन को नष्ट कर दिया।
- 1745 में अपनी मौत तक बैस्लर ने कभी नहीं बताया कि उसकी मशीन कैसे काम करती थी
-    आज साइंस ऐसी डिवाइस बना चुका है, जो बिना बाहरी मदद के चलती रहती हैं। हालांकि ये काफी छोटी और खास कंडीशन में ही काम करती हैं जिससे इनका कोई व्यवहारिक इस्तेमाल नहीं है।
- ये आज तक रहस्य है कि बैस्लर ने करीब 7 फुट ऊंचे सिस्टम को इतने दिनों तक कैसे चलाया।

No comments:

Post a Comment