Friday, 29 April 2016

असिस्टेंट कमांडेंट बनने का सुनहरा मौका

पुलिस फोर्स में अधिकारी का एक अलग ही रुतबा होता है, लेकिन इस पद तक पहुंचने में लगनेवाली मेहनत सबके बस की बात नहीं. अगर आप खुद में इतनी क्षमता पाते हैं कि वैसी मेहनत कर सकें, तो संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा, 2014 आपका इंतजार कर रही है. विस्तार से जानकारी दे रहा है अवसर.
देश में कई तरह की पैरा मिलिट्री फोर्सेस कार्यरत हैं. इनमें प्रमुख हैं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसएफ). पुलिस फोर्स में अधिकारी के रुतबे को देखते हुए इनमें अधिकारी बनने का मौका मिले, तो भला कौन छोड़ना चाहेगा! संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2014 के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य आवेदक असिस्टेंट कमांडेट के 136 पदों पर नियुक्ति के लिए 12 मई, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
* कौन हैं योग्य
20 से 25 वर्ष के भारतीय नागरिक, जो स्नातक कर चुके हैं या उसके अंतिम वर्ष में हैं, वे इसके लिए योग्य माने जायेंगे. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
* कैसे करें आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से करना है. सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 200 रुपये आवेदन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नकद या नेट बैंकिंग से जमा करना होगा. अनुसूचित जाति/ जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम और महिला आवेदकों को शुल्क से मुक्त रखा है.
* जानें इस परीक्षा को
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका मिलता है. महिला और पुरुष आवेदक सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट बन सकते हैं. जबकि पुरुष आवेदकों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) में भी असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में ज्वॉइन करने का मौका मिलता है. हालांकि इस बार इस परीक्षा के माध्यम से सिर्फ बीएसएफ, सीआरपीएफ और सीआइएसएफ की रिक्तियों को भरने की घोषणा की गयी है.
* चयन का तरीका
चयन तीन स्तरीय है. लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीइटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट्स. इसका अंतिम पड़ाव होता है इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट.
* परीक्षा का प्रारूप
यह एक दिवसीय परीक्षा है, जो तीन स्तरों में होती है. पहले स्तर में लिखित परीक्षा, दूसरे में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीइटी) एवं मेडिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट और तीसरा पर्सनालिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू.
* लिखित परीक्षा
इसमें दो पेपर होते हैं. आयोग ने पेपर-1 के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किये हैं. इसे प्राप्त करने पर ही अभ्यर्थी का पेपर-2 जांचा जाता है.
- पेपर-1 : यह जनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंस का होता है. यह दो घंटे का ऑब्जेक्टिव प्रकार का पेपर है. इसमें कुल 250 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. यह पेपर हिंदी और अंगरेजी दोनों भाषाओं में होगा. छात्र अपनी सहूलियत से भाषा का चयन कर सकते हैं. इसमें जीके, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- पेपर-2 : यह पारंपरिक तरह का पेपर है, जिसमें दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर में एस्से, प्रेसिस राइटिंग और कॉम्प्रीहेंशन आते हैं. यह पेपर कुल 200 अंकों और तीन घंटे का होता है. इसमें पूछा जानेवाला एस्से हिंदी या अंगरेजी किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है. जबकि अन्य पूछी जानेवाली चीजें सिर्फ इंगलिश में दी जाती हैं. कर्नल एसएम शुक्ला के मुताबिक, ह्यइसमें 300-300 शब्दों के चार एस्से लिखने होते हैं. इसके अलावा दो प्रेसिस, दो पैसेज, दो रिपोर्ट लिखनी होती है. इनसे अलग ग्रामर के 30 प्रश्न और भी पूछे जाते हैं.ह्ण
* पीइटी की सीमाएं हैं अलग
लिखित परीक्षा के दोनों पेपर पास करनेवाले अभ्यर्थियों को फिजिकल और मेडिकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट देने होते हैं. इसके लिए अलग-अलग सीमाएं तय की गयी हैं.
* अंगरेजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए ज्ञान के साथ लेखनी की बढ़ाएं रफ्तार
।। कर्नल एसएम शुक्ला (रिटा) ।।
(चीफ एडमिनिस्ट्रेटर,ला मिलिटेयर एकेडमी)
यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे आइएएस और सीडीएस के पेपरों की मदद लें. इसमें पूछे जानेवाले करेंट अफेयर्स, जियोग्राफी, इतिहास आदि के प्रश्न सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में भी पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में इंगलिश सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है.
खासतौर से दीर्घउत्तर वाले प्रश्नपत्र में इंगलिश के चार एस्से लिखने होते हैं. सारे एस्से करेंट टॉपिक से संबंधित होते हैं. इसलिए तैयारी के लिए अच्छी भाषा के साथ ही विषयों का गहरा ज्ञान भी जरूरी है. इसकी तैयारी के लिए छात्रों को ऑब्जेक्टिव इंगलिश बाइ एसपी बख्शी और डिस्क्रिप्टिव इंगलिश बाइ एसपी बख्शी किताब की मदद लेनी चाहिए. रेन एंड मार्टिन हाइस्कूल ग्रामर, 151 एस्से बुक जैसी किताबों की मदद से तैयारी करें. एस्से लिखने के प्रारूप को सीखें. इसके साथ ही लिखने की रफ्तार को बेहतर करने पर ज्यादा जोर देना चाहिए.

No comments:

Post a Comment