Friday, 3 June 2016

उपग्रह क्या है ? { What is the satelite ? }

उपग्रह कुछ इस तरह का नाम है जैसे कि लगता है उपप्रधानमंत्री - इसको समझने का एक तरीका ये है - जैसे प्रधानमंत्री के अंडर में सारे काम काज आते है , और लगभग सांसदों के वोट से उसका चुनाव होता है मगर उपप्रधानमंत्री को चुनने वाला काम प्रधानमंत्री के मुख्य सदस्य हि करतें है , और उसका कार्य जानकारियों को उन सदस्यों तक पहुँचाना होता है -

ठीक उसी प्रकार आप प्रधानमंत्री को ग्रह के रूप में जो कि प्राक्रतिक रूप से बना है - समझ सकते है , और उपग्रह को उपप्रधानमंत्री - जो कि वैज्ञानिक लोग निर्माण करते है - ब्रम्हांड कि जानकारियाँ पाने हेतु समझ सकते है -
==============================================================================

आगे बात करते है वैज्ञानिक द्रष्टि से उपग्रह को समझने की -

उपग्रह को अंग्रेजी भाषा में Satelite कहा जाता है -

किसी ग्रह के चारो ओर परिक्रमा करने वाले पिंड को उस ग्रह का उपग्रह कहते है | चंद्रमा , पृथ्वी का प्राक्रतिक उपग्रह है जबकि INSAT-B , पृथ्वी का कृतिम उपग्रह है |
उपग्रह की कक्षीय चाल कक्षीय त्रिज्या पर निर्भर करती है | पृथ्वी तल के अति निकट चक्कर लगाने वाले उपग्रह की कक्षीय चाल लगभग ७.९ या ८ किमी/ से होती है |
पृथ्वी के अति निकट चक्कर लगाने वाले उपग्रह का परिक्रमण काल ८४ मिनट होता है |
भू-स्थायी उपग्रह पृथ्वी तल से लगभग ३६००० किमी की ऊँचाई पर रहकर पृथ्वी का परिक्रमण करता है | भू-स्थायी उपग्रह पृथ्वी के अक्ष के लम्बवत तल में पश्चिम से पूरब की ओर पृथ्वी की परिक्रमा करता है तथा इसका परिक्रमण काल पृथ्वी के परिक्रमण काल ( २४ घंटे ) के बराबर होता है |
कृत्रिम उपग्रह के अन्दर प्रत्येक वस्तु भारहीनता की स्थिति में होती है |
==============================================================================

उपग्रह से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -

साउंडिंग रॉकेट - इनका कार्य यंत्रों को पृथ्वी के बाह्य वायुमंडल तथा पृथ्वी के नज़दीकी अन्तरिक्ष में ले जाना है | इनमें यंत्रों दवारा ताप और दाब के साथ-साथ अन्तरिक्ष के विकिरणों का भी आंकलन किया जा सकता है |

भू-तुल्यकालिक कक्षा में संचार उपग्रह स्थापित करने की संभावना सबसे पहले आर्थर-सी क्लार्क ने व्यक्त की |

तुल्यकाली उपग्रह का उपयोग रेडियो प्रसारण तथा मौसम सम्बन्धी भविष्यवाणी के लिए किया जाता है |

________o(︶︿︶)o____o(︶︿︶)o________

No comments:

Post a Comment